अमेरिकी संसद में आज UFO पर सुनवाई, 3 गवाह देंगे बयान
क्या है खबर?
अमेरिका में अनआइडेंटिफाइ फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) से जुड़े मामले को लेकर बुधवार 26 जुलाई को संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव' में सुनवाई होगी, जिसमें अज्ञात असामान्य घटनाओं को लेकर 3 लोग गवाही देंगे।
सुनवाई राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा और विदेशी मामलों पर सदन की उपसमिति द्वारा की जाएगी। सुनवाई का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण होगा।
गवाही देने वालों में अमेरिकी सैन्य और खुफिया समुदाय के पूर्वी कर्मी शामिल हैं, जिनका दावा है कि उन्होंने UFO का सामना किया।
सुनवाई
अमेरिकी सरकार ने UFO से जुड़ी 510 रिपोर्ट जुटाईं
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सरकार ने अब तक UFO से जुड़ी करीब 510 रिपोर्ट को इकट्ठा किया है। हालांकि, सरकार को अभी तक एलियंस को लेकर कोई सबूत नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि जो 3 लोग बुधवार को गवाही देंगे, उनमें अमेरिकी नौसेना के पूर्व एविएटर रयान ग्रेव्स और डेविड फ्रावर और पेंटागन के खुफिया समुदाय के पूर्व कर्मचारी डेविड ग्रुश शामिल हैं।
उनका दावा है कि उन्हें गहरे गुप्त कार्यक्रमों के बारे में व्यापक जानकारी है।
राय
UFO पर क्या कहते हैं अमेरिकी सांसद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी संसद के कुछ सदस्यों का मानना है कि UFO वास्तव में मौजूद हैं और इन्हें जनता से छिपाया गया है। सांसद टिम बर्चेट ने एक समिति के बयान में कहा कि पेंटागन और वाशिंगटन के नौकरशाहों ने इस जानकारी को दशकों तक छिपा कर रखा है।
बता दें कि UFO से जुड़ी अज्ञात असमान्य घटनाओं की जांच के लिए 2022 में रक्षा विभाग द्वारा संसद के निर्देश पर ऑल-डोमेन विसंगति समाधान कार्यालय बनाया गया था।