#NewsBytesExplainer: पूर्व अधिकारी ने किया अमेरिका के पास एलियन होने का दावा, जानें पूरा मामला
अमेरिका की वायुसेना के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका एलियन और अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं (UFO) से जुड़ी जानकारी दशकों से छिपा रहा है। डेविड ग्रुश नामक इस अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के पास कथित तौर पर 'गैर-मानव' जीव भी हैं। ग्रुश ने ये बात अमेरिकी संसद की एक समिति से कही है। हालांकि, अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने इन दावों का खंडन किया है। आइए समझते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
क्या है मामला?
अमेरिकी सरकार पर पिछले कुछ समय से आरोप लग रहे थे कि वह UFO से जुड़ी जानकारी छिपा रही है। इसी साल जून में ग्रुश ने भी इस तरह का आरोप लगाया था, जिसके बाद संसद की एक उपसमिति ने जांच शुरू की थी। उपसमिति के सामने इस मामले में ग्रुश समेत 3 लोगों ने गवाही दी है। समिति अब गोपनीय जानकारी के लिए तीनों से अलग से पूछताछ भी कर सकती है।
ग्रुश का दावा- सरकार के पास हैं UFO
ग्रुश ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सरकार के पास निश्चित रूप से UFO और उनके संचालकों के अवशेष हैं। उन्होंने कहा, "सरकार ने गैर-मानवीय जीवों को बरामद किया था, लेकिन मैंने कभी किसी गैर-मानवीय शरीर को नहीं देखा।" ग्रुश ने कहा कि उन्होंने खुद कभी UFO को भी नहीं देखा, लेकिन उन्हें ये जानकारी 40 से ज्यादा उच्चस्तरीय खुफिया अधिकारियों के साथ की गई बातचीत के बाद मिली है।
ग्रुश ने गवाही में और क्या-क्या कहा?
ग्रुश ने गवाही के दौरान कहा, "मुझे काम के दौरान पता चला कि अमेरिका में दशकों से UAP (अज्ञात असामान्य घटना) के होने को लेकर शोध और रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। हालांकि, इन प्रोग्राम के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।" ग्रुश से पूछा गया कि क्या अमेरिकी सरकार को धरती के बाहर जीवन के बारे में जानकारी है तो उन्होंने कहा कि सरकार को साल 1930 से इस संबंध में जानकारी है।
दूसरे गवाहों ने क्या जानकारी दी?
गवाही के दौरान अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर डेविड फ्रैवर ने भी UFO देखे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "2004 में प्रशांत महासागर के ऊपर एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान रडार ने एक अज्ञात वस्तु की पहचान की थी। रडार ने 2 हफ्ते तक इस अज्ञात वस्तु को तेजी से 80,000 फुट से 20,000 फुट नीचे आते देखा था। कुछ घंटों तक ये 20,000 फुट पर ही लटकी रही और फिर तेजी से एकदम सीधी ऊपर चली गई।"
एक अन्य गवाह ने भी किया UFO देखने का दावा
अमेरिकी नौसेना में पायलट रह चुके रयान ग्रेव्स ने कहा कि उनके स्क्वॉड्रन को बार-बार रहस्यमयी उड़ने वाली वस्तुओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि ये वस्तुएं तेज हवाओं में भी स्थिर रहती थीं। उन्होंने कहा, "अगर UFO एक विदेशी ड्रोन हैं तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। अगर यह कुछ और हैं तो विज्ञान का मुद्दा है। किसी भी मामले में अमेरिका के आसमान में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुएं सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं।"
मामले पर सरकार का क्या कहना है?
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने ग्रुश के दावों का खंडन किया है। रक्षा विभाग की प्रवक्ता सू गफ ने कहा, "जांचकर्ताओं को ग्रुश के दावों की पुष्टि करने के लिए कोई भी सत्यापन योग्य जानकारी नहीं मिली है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि दूसरे ग्रह से आए UFO को कब्जे में लेने की या रिवर्स इंजीनियरिंग की कोई कोशिश की गई। इस संबंध में कोई भी कार्यक्रम पहले से या वर्तमान में नहीं चल रहा है।"
कौन हैं डेविड ग्रुश?
पिट्सबर्ग में जन्मे ग्रुश कई सालों तक अमेरिकी वायुसेना और इससे जुड़ी अलग-अलग एजेंसियों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान युद्ध में भी भाग लिया था और राष्ट्रीय भू-स्थानिक-खुफिया एजेंसी (NGA), राष्ट्रीय टोही कार्यालय (NRO) में भी काम कर चुके हैं। अपने काम के दौरान मिली जानकारियों का खुलासा करने के लिए वे बाद में मुखबिर बन गए। उन्होंने दावा किया कि इन खुलासों के बाद उन्हें कई बार धमकियों का सामना करना पड़ा है।