अमेरिका: फटी एड़ियों के उपचार के लिए सुपरग्लू का इस्तेमाल करती है यह महिला
क्या है खबर?
अमूमन लोग फटी एड़ियों के उपचार के लिए घरेलू नुस्खे या क्रेकहील क्रीम का उपयोग करते हैं।
हालांकि, अमेरिका की रहने एक महिला अपनी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए सूपरग्लू लगाती है।
महिला को पालमार प्लांटर केराटोडर्मा (PPK) नामक त्वचा रोग है, जिसके कारण उसकी एड़ियां लगातार फटती रहती हैं और किसी मे इसके उपचार के लिए उसे सूपरग्लू का उपयोग करने की सलाह दी थी।
महिला ने उपचार की एक वीडियो टिक-टॉक पर भी साझा की है।
मामला
सूपरग्लू लगाने से हुआ फायदा- महिला
महिला का नाम क्या है, अभी यह तो सामने नहीं आया है। हालांकि, उसका कहना है कि सूपरग्लू लगाने से उसे फायदा हुआ है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसने सबसे पहले जब सुपरग्लू से फटी एड़ियों से भरा था तो कुछ दिनों बाद उसके ऊपर सूखी पपड़ी जम गई थी। उसे हटाने के बाद फटी एड़ियां ठीक हो गईं। इस परिणाम को लेकर वह खुश हुई और महिला ने इसका उपयोग करना जारी रखा।
वीडियो
महिला ने अपने टिक-टॉक अकाउंट से साझा किया वीडियो
महिला ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह एड़ियों पर सुपरग्लू लगाती दिख रही है।
इसके अलावा वह वीडियो में कह रही है कि कई लोगों को उसका ऐसा करना ठीक नहीं लग रहा होगा, लेकिन इससे उसे फायदा हो रहा है।
उसने आगे यह भी कहा कि उसे पता है कि यह सुपरग्लू अच्छी नहीं है, लेकिन वह मेडिकल ग्रेड सुपर ग्लूज या स्किन ग्लूज को ट्राई करने से पहले इसे आजमाना चाहती थी।
उपयोग
स्कूल के दिनों में भी सूपरग्लू का उपयोग कर चुकी है महिला
जब महिला स्कूल में थी तो उसने तब भी अपनी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए सूपरग्लू का उपयोग किया था, लेकिन इससे उसे काफी असुविधा हुई थी।
महिला का कहना है कि उस समय उसकी त्वचा काफी कोमल थी और अब उसे इस उपचार की आदत हो गई है।
मीडिया से बातचीत करते हुए महिला ने बताया कि PPK से ग्रस्त लोगों ने ही उसे फटी एड़ियों पर सूपरग्लू लगाने की सलाह दी है।
प्रतिक्रियाएं
महिला के वीडियो को मिल रही विभिन्न प्रतिक्रियाएं
महिला की वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग बड़े पैमाने पर इस बात पर विभाजित थे कि गोंद का उपयोग करना एक अच्छा विचार है या नहीं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सूपरग्लू के रसायन त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं।'
एक अन्य यूजर ने महिला के इस कदम को फायदेमंद बताया।
एक तीसरे यूजर ने कहा कि महिला को चिकित्सकीय उपचार पर विश्वास करना चाहिए।