Page Loader
अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर में चाकू से हमले में कई घायल, संदिग्ध को हिरासत में लिया गया
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कई लोगों पर चाकू से हमला (तस्वीर: pexels)

अमेरिका: न्यूयॉर्क शहर में चाकू से हमले में कई घायल, संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मैनहटन में एक व्यक्ति ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह पश्चिमी गांव में ब्लीकर स्ट्रीट पर एक बेकरी के पास घटी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से एक ई-ट्रेन स्टेशन की ओर भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक अश्वेत नागरिक है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

हमला

घटना के बाद लोगों में डर का माहौल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने सोने की चेन और नेवी ब्लू रंग की शर्ट पहन रखी थी। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की अन्य इकाईयों से भी अनुरोध किया गया था। हमले में बाल-बाल बचे एक व्यक्ति ने बताया कि न्यूयॉर्क प्रशासन को हिंसक अपराधियों को सड़क से हटाने के लिए व्यापक कदम उठाने चाहिए। बता दें कि न्यूयॉर्क में नए साल की पूर्व संध्या पर भी चाकू से हमला हुआ था।