जूनियर विंबलडन: भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी चैंपियन बने
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने रविवार को हमवतन विक्टर लिलोव पर जोरदार जीत के साथ अपना पहला जूनियर ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत लिया है। भारतीय मूल के बनर्जी ने एक घंटे 22 मिनट तक चले विंबलडन के लड़कों के फाइनल (एकल) में 7-5, 6-3 से जीत हासिल की। इससे पहले समीर इस साल जूनियर फ्रेंच ओपन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्हें पहले दौर से बाहर होना पड़ा था।
बनर्जी ने ऐसे जीता मैच
बनर्जी और लिलोव के बीच पहले सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय स्कोर 2-2 से बराबरी पर था, तब बनर्जी ने सर्विस ब्रेक करके 5-2 की बढ़त बना ली। दूसरी तरफ लिलोव ने लगातार तीन गेम जीतकर 5-5 से स्कोर बराबर कर दिया। अंत में बनर्जी ने पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में बनर्जी ने महज 33 मिनट में 6-3 से जीत दर्ज करके खिताब जीत लिया।
समीर बनर्जी ने रचा इतिहास
भारतीय खिलाड़ी श्रीराम बालाजी ने की बनर्जी की तारीफ
भारत डेविस कप खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी, जिन्होंने पिछले महीने जर्मनी में बनर्जी के साथ ट्रेनिंग की थी, उन्होंने खिताब जीतने के बाद बनर्जी की तारीफ की है। बालाजी ने कहा, "वह नेट पर आना पसंद करते हैं, जो युवा खिलाड़ियों के लिए असामान्य है, जो बेसलाइन पर रहना पसंद करते हैं। लेकिन उनमें नेट पर खुद को बैक अप लेने की मानसिकता है और इससे वह अंतर पैदा करते हैं।"
इन चार भारतीयों ने जीता है जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब (एकल)
अब तक सिर्फ युकी भांबरी (2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन), लिएंडर पेस (1990 विंबलडन और 1991 यूएस ओपन), रमेश कृष्णन (1979 फ्रेंच ओपन और विंबलडन) और रामनाथन कृष्णन (1954 विंबलडन) जूनियर ग्रैंड स्लैम खिताब (एकल) जीतने वाले भारतीय हैं।
कौन हैं समीर बनर्जी?
2004 में पैदा हुए समीर बनर्जी एक अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हैं। भले ही वह न्यू जर्सी के निवासी हैं, लेकिन उनके पिता असम और मां आंध्र प्रदेश से हैं। उन्होंने अमेरिका में अंडर 14 विंटर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बनर्जी ने मई 2021 में करियर की सर्वश्रेष्ठ आईटीएफ जूनियर संयुक्त रैंकिंग 19 हासिल की है, लेकिन इस खिताब को जीतने के बाद वह टॉप-10 में आ जाएंगे।