विंबलडन के बाद तय करूंगा कि टोक्यो ओलंपिक खेलना है या नहीं- रोजर फेडरर
टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अब एक महीने का समय बचा है और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के इसमें हिस्सा लेने पर संदेह बरकरार है। फेडरर ने कहा है कि विंबलडन खेलने के बाद वह ओलंपिक को लेकर निर्णय लेंगे। विंबलडन की शुरुआत 28 जून से होने वाली है और फेडरर इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। राफेल नडाल पहले ही टोक्यो ओलंपिक से दूर हो चुके हैं।
फिलहाल केवल विंबलडन पर है ध्यान- फेडरर
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए फेडरर ने कहा है कि आने वाले समय में चीजें जैसी भी रहती हैं उनका असर अगले कुछ महीनों तक रहेगा। उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पर मैं यहां अच्छा खेलूं या बुरा मेरे ख्याल से इसका पूरे समर पर प्रभाव रहेगा। मेरी फीलिंग है कि मैं ओलंपिक के लिए जाउंगा। हालांकि, फिलहाल हमने केवल विंबलडन के बारे में ही सोचने का निर्णय लिया है।"
2016 ओलंपिक में भी नहीं खेले थे फेडरर
बाएं घुटने में लगी चोट के कारण फेडरर ने 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं लिया था। यदि वह इस साल भी नहीं खेले तो लगातार दो ओलंपिक मिस करेंगे। पिछले सीजन भी वह दाएं घुटने की दो बार सर्जरी होने के कारण अधिकतर कोर्ट से दूर रहे थे। वह फ्रेंच ओपन के बीच में ही हट गए थे ताकि अपने शरीर को विंबलडन से पहले आराम दे सकें।
ओलंपिक में नहीं खेलेंगे दो टॉप पुरुष खिलाड़ी
फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल हारने वाले राफेल नडाल ने खुद को विंबलडन और ओलंपिक दोनों से हटा लिया है। 35 साल के हो चुके नडाल ने भी शरीर को जरूरी आराम देने के कारण ऐसा किया है। इसके अलावा डॉमिनिक थिएम चोटिल हैं और उनके लगभग पांच हफ्तों तक बाहर रहने की उम्मीद है। नडाल और थिएम के रूप में दो टॉप खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा नहीं होंगे।
आठ विंबलडन जीत चुके हैं फेडरर
फेडरर ने अपने करियर में साल 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में विंबलडन का खिताब जीता है। अगर फेडरर इस साल का खिताब जीत जाते हैं तो अपने वर्चस्व को और बड़ा लेंगे। फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन खिताब जीते हैं और उनके बाद इस सूची में पीट सम्प्रास (7) हैं। वहीं ब्योर्न बोर्ग और नोवाक जोकोविच ने पांच-पांच बार विंबलडन खिताब जीते हैं।