विंबलडन 2021: 28 जून से शुरु होगा टूर्नामेंट, जानें इससे जुड़ी अहम बातें
2021 विंबलडन 28 जून से शुरु होने वाला है और इसमें महिला तथा पुरुष सिंगल्स प्रतियोगिताओं में कई दिग्गज अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, राफेल नडाल समेत कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के कारण इस बार इसकी चमक में थोड़ी कमी भी आई है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले आइए जानते हैं इस बार के विंबलडन से जुड़ी कुछ अहम और रोचक बातें।
वापसी कर रहीं सानिया पर रहेंगी निगाहें
भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा विमेंस डबल्स प्रतियोगिता में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बेथीन मैटेक-सैंड्स के साथ खेलने उतरेंगी। हाल ही में इस जोड़ी को ईस्टबोर्न इंटरनेशनल के पहले राउंड में हार मिली थी। इस साल की शुरुआत में कतर ओपन से सानिया ने कोर्ट में वापसी की थी। वह दुबई में भी खेलती दिखी थीं। विंबलडन के बाद सानिया टोक्यो ओलंपिक में भी खेलती दिखेंगी।
अपनी उपस्थिति महसूस कराना चाहेंगे फेडरर
रोजर फेडरर ने राफेल नडाल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। अब तक वह आठ बार विंबलडन जीत चुके हैं। फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में जीत हासिल करने के बाद फेडरर ने शरीर को आराम देने के लिए खुद को टूर्नामेंट से हटा लिया था। 39 साल के फेडरर साफ कर चुके हैं कि उनका ध्यान पूरी तरह से विंबलडन पर है।
टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे ये बड़े खिलाड़ी
राफेल नडाल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगे। पांचवी वरीयता प्राप्त डॉमिनिक थिएम को कलाई में चोट लगी है और वह कई हफ्तों तक कोर्ट से दूर रहने वाले हैं। विमेंस सिंगल्स में नोओमी ओसाका ने खुद को टूर्नामेंट से दूर किया है। ओसाका फ्रेंच ओपन को भी बीच में छोड़कर आ गई थीं। डिफेंडिंग चैंपियन साइमोना हालेप चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगी।
कहां देखा जा सकता है इवेंट?
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इवेंट को लाइव देख सकेंगे। हॉटस्टार का पेड सब्सक्रिप्शन रखने वाले लोग इस ऐप पर भी इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।