विंबलडन 2021: चोट के कारण डिफेंडिंग चैंपियन साइमोना हालेप ने वापस लिया टूर्नामेंट से अपना नाम
विंबलडन की डिफेंडिग चैंपियन साइमोना हालेप को इस साल के टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। हालेप को मई में चोट लगी थी और अब तक उससे उबर नहीं पाने के कारण वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से लेकर 11 जुलाई तक किया जाना है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इससे हट चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने को लेकर उत्सुक थी- हालेप
हालेप ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्हें यह घोषणा करते हुए काफी दुख हो रहा कि वह चोट से उबर नहीं पाने के कारण इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने आगे लिखा, "विंबलडन खेलने के लिए मैंने हर संभव कोशिश की थी। दो साल पहले की शानदार यादों के कारण मैं इस कोर्ट पर डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने को लेकर काफी उत्सुक थी।"
2019 में विंबलडन चैंपियन बनी थीं हालेप
2019 में खेले गए विंबलडन के फाइनल में हालेप ने सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 के अंतर से हराते हुए खिताब जीता था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। इस साल इटली के रोम में खेले गए इटैलियन ओपन के दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान हालेप को चोट लगी थी। इसी चोट के कारण उन्होंने फ्रेंच ओपन भी नहीं खेला था।
विंबलडन में ऐसा रहा है हालेप का प्रदर्शन
2011 में विंबलडन डेब्यू करने के बाद से हालेप ने इस टूर्नामेंट में अब तक 24 मैच जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। 2019 में खिताब जीतने के अलावा उन्होंने 2014 में सेमीफाइनल और 2016 तथा 2017 में क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इस टैली के अलावा वह दो बार टूर्नामेंट के सेकेंड राउंड, दो बार पहले राउंड और एक बार तीसरे राउंड तक पहुंची हैं।
थिएम भी चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे
दुनिया के पांचवें नंबर के पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम कलाई की चोट के कारण विंबलडन 2021 से हट गए हैं। उनके कई हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की उम्मीद है। 2020 यूएस ओपन चैंपियन थिएम मंगलवार को मलोरका में एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ हुए मैच से रिटायर हो गए थे। थिएम पहले सेट में 5-2 से आगे चल रहे थे, जब उन्होंने एक फोरहैंड मारा तो मैच के दौरान उनकी दाहिनी कलाई में समस्या होने लगी थी।