Page Loader
अब तक ये टेनिस खिलाड़ी इस साल के विंबलडन से वापस ले चुके हैं अपना नाम
28 जून से शुरु होगा विंबलडन

अब तक ये टेनिस खिलाड़ी इस साल के विंबलडन से वापस ले चुके हैं अपना नाम

लेखन Neeraj Pandey
Jun 25, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन की शुरुआत 28 जून से होनी है और इसमें रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स जैसी दिग्गज शिरकत करती नजर आएंगी। यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें खेलना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है। हालांकि, कई बार अलग-अलग परिस्थितियों के कारण कई खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट्स का भी हिस्सा नहीं बन पाते हैं। एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो इस साल विंबलडन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

#1

सबसे पहले नडाल ने वापस लिया था नाम

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विंबलडन से हटने वाले सबसे पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 17 जून को ही ट्विटर पर इस बात की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा नडाल ने जुलाई में शुरु हो रहे ओलंपिक से भी खुद को दूर कर लिया था। नडाल ने ट्विटर पर बताया था कि वह अपने शरीर को आराम देने के लिए इन टूर्नामेंट्स से हट सकते हैं।

#2

फ्रेंच ओपन के बाद विंबलडन से भी हटीं ओसाका

नेओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन में पत्रकारों से बात नहीं करने का निर्णय लिया था और इसके लिए आयोजकों ने उन पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया था और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी दी थी। अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद ओसाका ने खुद ही टूर्नामेंट छोड़ दिया था। नडाल के विंबलडन से हटने के अगले ही दिन ओसाका ने भी खुद को इस टूर्नामेंट से दूर कर लिया था।

#3

कलाई की चोट के कारण हटे हैं थिएम

दुनिया के पांचवें नंबर के पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम कलाई की चोट के कारण विंबलडन 2021 से हट गए हैं। उनके कई हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की उम्मीद है। थिएम मंगलवार को मलोरका में एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ हुए मैच से रिटायर हो गए थे। शुक्रवार को उन्होंने एक लंबे पोस्ट के जरिए बताया था कि वह इस साल विंबलडन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

#4

चोट से उबर नहीं पाने के कारण नहीं खेलेंगीं डिफेंडिंग चैंपियन हालेप

मई में लगी चोट से उबर नहीं पाने के कारण विंबलडन की डिफेंडिंग चैंपियन साइमोना हालेप ने भी अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है। हालेप को मई में इटैलियन ओपन के दौरान चोट लगी थी। इसी चोट के चलते उन्होंने फ्रेंच ओपन में भी हिस्सा नहीं लिया था। 2019 में उन्होंने सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 के अंतर से हराकर खिताब जीता था।