पाकिस्तान की टेस्ट टीम में चुने गए हसीबुल्लाह खान कौन हैं? जानिए उनका सफर और आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर से टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन तीनों सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। टेस्ट टीम में पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान को मौका दिया है। यह खिलाड़ी अब तक 1 भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में आइए उनके अब तक के सफर और घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हसीबुल्लाह के आंकड़े
हसीबुल्लाह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह पाकिस्तान के लिए अंडर-16 और अंडर-19 भी खेल चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं। 21 साल के इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21 मुकाबले खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 38.45 की औसत से 923 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है।
वनडे और टी-20 में कर चुके हैं डेब्यू
हसीबुल्लाह पाकिस्तान के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने कोई कमाल की पारी नहीं खेली है। अपने पहले वनडे में वह खाता खोले बिना आउट हुए थे। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में उन्हें सिकंदर रजा ने आउट किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 3 मैच की 3 पारियों में 12 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 रन बनाए हैं।
अंडर-19 विश्व कप में रचा था इतिहास
साल 2022 में हुए अंडर-19 विश्व कप में हसीबुल्लाह ने 2 शतक जड़े थे। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में 2 शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 6 पारियों में 76 की शानदार औसत और 80 की स्ट्राइक रेट के साथ 380 रन बनाए थे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के डेवाल्ड ब्रेविस (506) के थे। PSL के अपने पहले मैच में ही इस खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऐसी है पाकिस्तान की टेस्ट टीम
26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीती थी। पाकिस्तान की टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), शऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा।