पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: मोहम्मद रिजवान ने पूरे किए 2,000 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने टेस्ट करियर के 2,000 रन पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 25 रन बनाए और इस दौरान ये आंकड़ा छूआ। वह पाकिस्तान की ओर से खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 2,000 रन बनाने वाले कुल 35वें बल्लेबाज बने हैं। आइए उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रिजवान
रावलपिंडी टेस्ट में रिजवान ने अपनी पहली पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। उन्हें लेग स्पिनर रेहान अहमद ने आउट किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट की 15 पारियों में अब तक 26.73 की औसत के साथ 401 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 72 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं।
रिजवान ने अपने 35वें टेस्ट में पूरे किए अपने 2,000 रन
रिजवान ने नवंबर 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 35 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 57 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 2,009 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। पाकिस्तान के सक्रिय खिलाड़ियों में रिजवान से ज्यादा रन बाबर आजम (3,997), सरफराज अहमद (3031) और कप्तान शान मसूद (2,085) ने बनाए हैं।