दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार शतकीय पारी खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। अपने घरेलू सरजमीं पर इस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश की सरजमीं पर शतकीय पारी खेली थी। स्टब्स के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में आ गई है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही स्टब्स की पारी?
स्टब्स ने 183 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। साल 2018 के बाद डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में स्टब्स शतक लगाने वाले पहले दक्षिणी अफ्रीकी के पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एडेन मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में शतकीय पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में स्टब्स नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी संभाली। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उनपर दबाव नहीं बना पाया।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं स्टब्स
पहली पारी में स्टब्स सिर्फ 16 रन पर आउट हो गए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी का यह 7वां शतक है। इसी साल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी कमाल के फॉर्म में चल रहा है। उन्होंने इस साल 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 46 से ज्यादा की औसत से 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 2 शतक के अलावा इस खिलाड़ी के बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है।
प्रथम श्रेणी में जड़ चुके हैं तिहरा शतक
24 साल के युवा खिलाड़ी ने इसी साल जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 22 मुकाबले खेले हैं। इसकी 34 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ 1,500 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 7 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी निकला है। वह प्रथम श्रेणी करियर में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 302* रन रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं स्टब्स
स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं। यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए 7 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुका है। वनडे में 1 शतक के साथ इनके नाम 248 रन और टी-20 में 670 रन हैं।