Page Loader
पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 
सुफियान मुकीम ने पाकिस्तान से किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 

Dec 04, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। बुलवायो में खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने 5 विकेट हासिल किए और वह अपने देश से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने। इस बीच पाकिस्तान से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

सुफियान मुकीम (5/3 बनाम जिम्बाब्वे, 2024)

बाएं हाथ के स्पिनर मुकीम ने 2.4 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा और रिचर्ड नगारवा को अपना शिकार बनाया। उनकी अविश्वसनीय गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में 57 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।

#2 

उमर गुल (5/6 बनाम न्यूजीलैंड, 2009)

उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने स्कॉट स्टायरिस, पीटर मैकग्लाशन, नाथन मैकुलम, जेम्स फ्रैंकलिन और काइल मिल्स के विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

#3

उमर गुल (5/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013)

गुल ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया था। इस तेज गेंदबाज ने 2.2 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते प्रोटियाज टीम जीत के लिए मिले 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन पर ही सिमट गई थी। गुल पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक से अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

#4 

इमाद वसीम (5/14 बनाम वेस्टइंडीज, 2016)

पाकिस्तानी स्पिनर इमाद वसीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में खेले गए टी-20 मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिनर वसीम ने दुबई में खेले गए मैच में अपने 4 ओवर में 14 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर और मार्लोन सैमुअल्स जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान ने वो मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया था।