पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए किया जर्सी का अनावरण, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम की जर्सी का अनावरण किया।
इस मौके पर PCB प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा, "स्टार नेशन जर्सी हमारे क्रिकेटरों और हर मैच में उनके साथ खड़े रहने वाले उत्साही प्रशंसकों के बीच स्थायी बंधन का गवाह है। यह जर्सी हमारी समृद्ध क्रिकेट विरासत और उज्ज्वल भविष्य को संजोती है।"
बयान
प्री-ऑर्डर कर सकते हैं प्रशंसक
वाणिज्यिक निदेशक उस्मान वहीद ने कहा, "जर्सी सिर्फ एक जर्सी नहीं है। यह कहानियों, बलिदानों और विजयों से बुना हुआ एक कैनवास है। इस जर्सी का प्रत्येक सितारा हमारे प्रशंसकों के अटूट समर्थन और हमारे क्रिकेट नायकों की उज्ज्वल विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए हर विवरण को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है कि इस जर्सी को पहनने से हर पाकिस्तानी में गहरा गर्व पैदा होगा।"
प्रशंसक जर्सी को shop.pcb.com.pk पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की जर्सी
🚨 The 𝐁𝐈𝐆 𝐑𝐄𝐕𝐄𝐀𝐋 is here!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2023
Unveiling the Star Nation Jersey'23 🇵🇰🌟
Pre-order at https://t.co/TWU32Ta9wL
More details ➡️ https://t.co/B6QujGcP5Z#WearYourPassion pic.twitter.com/l6Ej3RhpHc