क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, भारतीय टीम का इसमें कैसा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आज (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने अब तक खेले 15 बॉक्सिंग डे टेस्ट में से 4 जीते हैं। इसके अलावा 9 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले ड्रा रहे हैं। आइए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या होता है।
क्रिसमस के अगले दिन खोला जाता है यह टेस्ट
बॉक्सिंग डे को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में कई तरह की कहानियां हैं। इन्हीं में से एक कहानी के अनुसार, क्रिसमस के दौरान चर्च में एक बॉक्स रखा जाता है। इस बॉक्स में चर्च में आने वाले लोग जरूरतमंद लोगों के लिए तोहफे रख जाते हैं। क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को इस बॉक्स को खोला जाता है और इसमें रखे उपहारों को जरूरतमंदों को दिया जाता है। इसके इसका नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट पड़ा।
काम करने वालों को समर्पित है दिन
बॉक्सिंग डे को लेकर प्रचलित एक अन्य कहानी के मुताबिक, यह दिन उन सभी लोगों को समर्पित किया जाता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी नहीं लेते हैं और काम करते हैं। 25 दिसंबर को काम करने वाले ऐसे लोगों को तोहफे दिए जाते हैं। उनके छुट्टी ना लेकर काम में जुटे रहने के जज्बे को बॉक्सिंग डे के नाम से पुकारा जाता है। भारत ने अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1992 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था।
1950 में खेला गया पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट
पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट साल 1950 में खेला गया। 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले प्रत्येक टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। बता दें क्रिसमस के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग डे कहा जाता।