
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: तिलक वर्मा ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पार्ल के बोलैंड पार्क में उन्होंने 77 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 67.53 की रही।
यह तिलक के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। केसव महाराज ने उन्हें वियान मूल्डर के हाथों कैच आउट कराया।
प्रदर्शन
तिलक और संजू के बीच हुई 116 रनों की साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत औसत रही। 34 स्कोर पर अपना पहला वनडे खेल रहे रजत पाटीदार (22) पवेलियन लौटे।
49 के स्कोर पर भारत को साई सुदर्शन (10) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद केएल राहुल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
19वें ओवर में राहुल (21) अपना विकेट गंवा बैठे। चौथे विकेट के लिए तिलक और संजू के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई।
प्रदर्शन
वनडे में तिलक का प्रदर्शन
तिलक ने 15 सितंबर, 2023 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलंबो में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक खेले 4 वनडे 22.67 की औसत और 57.14 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में तिलक 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 33.33 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली थी।