
तीसरा वनडे: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 297 रन का लक्ष्य, सैमसन की शतकीय पारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए हैं।
अब प्रोटियाज टीम को मैच और सीरीज जीतने के लिए 297 रन बनाने होंगे।
मैच में भारत की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन मध्यक्रम में संजू सैमसन (108) और तिलक वर्मा (52) ने शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अपना पहला वनडे खेल रहे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाए और वह भी पवेलियन लौट गए।
कप्तान केएल राहुल भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 136 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई।
ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
शतक
संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया
सैमसन मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 110 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।
उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 94.74 की रही। उनके वनडे करियर का यह पहला शतक रहा।
उन्होंने 16वें मैच में यह कारनाम किया। उनकी औसत अब वनडे क्रिकेट में 60 से ज्यादा की हो गई है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
जानकारी
बोलैंड पार्क में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज
सैमसन बोलैंड पार्क स्टेडियम में वनडे मैचों में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया था। दोनों ने केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2001 में शतक लगाया था।
रिकॉर्ड
राहुल ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान राहुल ने 13 रन बनाते ही वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2023 में 1,000 रन पूरे कर लिए।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 में 1,097 और साल 2009 में 1,198 रन बनाए थे।
राहुल से पहले शुभमन गिल (1,584), विराट कोहली (1,377) और रोहित शर्मा (1,255) इस साल 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
जानकारी
सैमसन ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
सैमसन वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक लगाने वाले सिर्फ 8वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोहली (3), शिखर धवन (1), रोहित (1), सचिन (1), गांगुली (1), यूसुफ पठान (1) और वूरकेरी रमन (1) वहां शतक लगा चुके हैं।
अर्धशतक
तिलक ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक ने 52 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में 77 गेंद का सामना किया और 5 चौकों के साथ 1 छक्का भी लगाया।
उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 67.53 की रही।
तिलक ने अब तक भारतीय टीम के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं।