Page Loader
दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 211 रन पर सिमटी
सुदर्शन और राहुल ने लगाए अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 211 रन पर सिमटी

Dec 19, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए। भारत से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 56 रन की पारी खेली। मेजबान टीम से नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट और केशव महाराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पहले ओवर में ही आउट हुए गायकवाड़  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और रुतुराज गायकवाड़ (4) मैच की सिर्फ दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर ने आउट किया। भारत ने 46 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए।

साझेदारी

सुदर्शन और राहुल ने पारी को संभाला 

भारत को खराब शुरुआत से उबारने का जिम्मा सुदर्शन और राहुल ने संभाला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सुदर्शन 83 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। वह 114 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। भारतीय कप्तान राहुल 64 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

पारी

भारतीय पारी लड़खड़ाई 

राहुल के अलावा भारतीय टीम के मध्यक्रम ने निराश किया। इस बीच संजू सैमसन महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। अपना वनडे डेब्यू कर रहे रिंकू सिंह भी भारत को संकट से नहीं उबार सके। उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर अक्षर पटेल 23 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में अर्शदीप सिंह ने 18 रन की पारी खेलकर भारतीय पारी का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

28 वर्षीय तेज गेंदबाज बर्गर ने अपने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने गायकवाड़, तिलक और राहुल के विकेट चटकाए। कप्तान एडेन मार्करम ने अपने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। ब्यूरन हेंड्रिक्स ने अपने 9.2 ओवर में 34 रन देते हुए 2 सफलता हासिल की। महाराज ने अपने 10 ओवर में 51 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।