दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी, बना यह रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
चौथे विकेट के लिए तिलक और संजू ने 136 गेंदों पर 116 रन जोड़े। यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए हुई दूसरी सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है।
इस साझेदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया।
आंकड़े
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में अन्य साझेदारियां
वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए शतकीय साझेदारी की बात करें तो 2015 में विराट कोहली और सुरेश रैना ने 127 रन जोड़े थे।
2003 में मोहम्मद कैफ और दिनेश मोंगिया के बीच 110* रनों की साझेदारी हुई। 1997 में मोहम्मद अजहरुद्दीन-राहुल द्रविड़ के बीच 105, 2010 में सचिन तेंदुलकर-महेंद्र सिंह धोनी के बीच 101* और 2011 में यूसुफ पठान-जहीर खान के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई।
प्रदर्शन
संजू ने शतक और तिलक ने जड़ा अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक और तिलक ने पहला अर्धशतक लगाया।
सैमसन ने 94.74 की स्ट्राइक रेट से 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली।
तिलक ने 77 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 67.53 की रही।
सैमसन ने 16 वनडे में अब तक 510 रन बनाए हैं। साथ ही तिलक ने 4 वनडे में 68 रन जड़े हैं।