Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/ @BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Dec 22, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 दिसंबर (शनिवार) को मैकलीन पार्क नेपियर में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में कीवी टीम 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम हर हाल में पलटवार करने का प्रयास करेगी और क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड की टीम 

कीवी टीम के बल्लेबाज इस सीरीज में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज विल यंग तो पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम की गेंदबाजी भी अब तक कमाल की रही है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभावित एकादश: विल यंग, रचिन रविंद्र, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, जैकब डफी और विलियम ओरूर्के।

संयोजन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है बांग्लादेश की टीम 

पहले दोनों वनडे मुकाबलों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सौम्य सरकार ने तो दूसरे वनडे में शतक जड़ दिया था। हालांकि, दोनों मुकाबलों में टीम के गेंदबाजों ने निराश किया है। ऐसे में मैच जीतने के लिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम।

हेड टू हेड

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों के आंकड़े 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 43 मैच खेले गए हैं। कीवी टीम ने इनमें से 33 मैचों में जीत हासिल की है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने सिर्फ 10 मैच जीतने में सफलता पाई है।इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दिलचस्प रूप से कीवी टीम ने अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 18 वनडे मैच जीते हैं है और एक भी मैच नहीं हारा है।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

रविंद्र ने पिछले 10 मुकाबलों में 44.9 की औसत और 104.17 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। यंग के बल्ले से पिछले 6 मैच में 55 की औसत से 330 रन निकले हैं। लिटन ने पिछले 10 मुकाबलों में 299 रन बनाए हैं। मेहदी हसन ने पिछले 10 मैच में 8 विकेट झटके हैं। जैकब के नाम पिछले 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं। शोरफुल ने पिछले 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम (कप्तान) और टॉम लैथमबल्लेबाज: सौम्य सरकार (उपकप्तान), मार्क चैपमैन और विल यंग। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: ईश सोढ़ी, मुस्तफिजुर रहमान, एडम मिल्ने और शोरफुल इस्लाम। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 23 दिसंबर (शनिवार) को मैकलीन पार्क नेपियर में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।