
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, ICC ने लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 360 रन से करारी शिकस्त मिली थी। अब मेहमान टीम के लिए एक और बुरी खबर है।
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्लो ओवर रेट के चलते पाकिस्तानी टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक काटे हैं।
इसके साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान को मिली थी करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वार्नर के शतक (164) की मदद से 487 रन बनाए। पाकिस्तान से डेब्यू करने वाले आमेर जमाल ने उम्दा गेंदबाजी (6/111) विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन पर घोषित की। मेजबान टीम से उस्मान ख्वाजा (90) और मिचेल मार्श (63*) ने अर्धशतक लगाए।
जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 89 रन पर ही सिमट गई थी।
जुर्माना
ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना
ICC ने पाकिस्तानी टीम और सहयोगी स्टाफ पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया और साथ में उनके WTC के 2 अंक भी काटे।
ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक कम ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक ओवर कम के लिए WTC में एक अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन पाकिस्तान के 2 अंक काटे गए हैं।
शान मसूद
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने स्वीकार की गलती
पहले टेस्ट में मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर डोनोवन कोच ने पाकिस्तान को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया।
इसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए यह सजा सुनाई है।
ICC के बयान के अनुसार, पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
स्थिति
WTC तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर खिसक गया था। उनकी यह 3 मैचों के बाद पहली हार थी और 2 मैच उन्होंने जीते हुए हैं।
स्लो ओवर रेट के बाद उनके अब 24 से घटकर 22 अंक (61.11 प्रतिशत अंक) हो गए हैं।
WTC के इस चरण में कंगारू टीम की 6 मैचों में तीसरी जीत है। वह अब 30 अंको के साथ (अंक प्रतिशत: 41.67) 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
तालिका
भारत तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
पाकिस्तान की हार का भारतीय क्रिकेट टीम को फायदा पहुंचा था। गत उपविजेता भारत इस चरण में फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गया है।
भारत ने इस चक्र में अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट (जीत प्रतिशत- 66.67) खेले हुए हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने अब तक 2 में से 1-1 मैच जीते है और ये दोनों टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।