संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक वाले भारतीय बनें
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 गेंदों पर 108 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 94.74 की रही। यह संजू के वनडे करियर का पहला शतक है। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं।
विराट कोहली ने लगाए 3 शतक
दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर प्रोटियाज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 3 शतक लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर संजू के अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और यूसुफ पठान हैं। इस सभी भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में उन्हीं के खिलाफ 1-1 वनडे शतक लगाया है। संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे पारियों में 238 रन बना चुके हैं।
SENA देशों में तीसरी पारी में लगाया शतक
संजू SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में तीसरी सबसे कम वनडे पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने शतक के लिए 3 पारियां लीं। इस फेहरिस्त में पहले पायदान पर धवन (1), दूसरे पर मनीष पांडे (2), तीसरे पर संजू के अलावा श्रेयस अय्यर (3), चौथे पर गौतम गंभीर (6), 5वें पर यूसुफ (7), छठे पर वूरकेरी रमन (8), 7वें पर ऋषभ पंत (9), 8वें पर राहुल द्रविड़ (10) और केएल राहुल (10) हैं।