दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाना है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में आइए तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले दोनों वनडे में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन आखिरी वनडे में बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। मुकेश कुमार भी अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें भी आखिरी मैच में अच्छा करना होगा। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं। टोनी डी जोरजी अपनी शानदार फॉर्म आखिरी वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे। इसके साथ ही नंद्रे बर्गर भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। हेनरिक क्लासेन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 93 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 51 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 39 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 26 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
क्लासेन ने पिछले 10 मैच में 39.75 की औसत से 318 रन बनाए है। उनकी स्ट्राइक रेट 131.4 की रही है। वान डेर डुसेन ने पिछले 10 मुकाबले में 350 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान राहुल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 56.00 की औसत से 392 रन निकले हैं। महाराज ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने सीरीज पिछले 2 वनडे में 6 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और केएल राहुल (कप्तान)। बल्लेबाज: डेविड मिलर, साई सुदर्शन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़ और रीजा हेंड्रिक्स। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम। गेंदबाज: केशव महाराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और कुलदीप यादव। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 21 दिसंबर (गुरुवार) को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।