
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज के लिए अलजारी जोसेफ बने उपकप्तान, 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 17 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है।
2 मैचों की इस सीरीज में अनुभवी जेसन होल्डर ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखा और कई सारे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है।
आगामी टेस्ट सीरीज में क्रैग ब्रैथवेट कैरेबियाई टीम की कमान संभालेंगे, जबकि अलजारी जोसेफ को नया उपकप्तान घोषित किया गया है।
आइए वेस्टइंडीज की टीम पर एक नजर डालते हैं।
खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली टेस्ट टीम से जर्मेन ब्लैकवुड, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।
इनके अलावा जेडन सील्स कंधे की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
गुडाकेश मोती की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
नए खिलाड़ी
7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
अनकैप्ड खिलाड़ियों में केविन सिंक्लेयर, जाचरी मैक्कास्की, टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन और शमर जोसेफ को मौका मिला है।
वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने नये खिलाड़ियों को मौका देने को लेकर कहा, "कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता से टीम प्रभावित हुई है। हालांकि, नए चयनित खिलाड़ियों ने प्रत्येक परीक्षण को पास कर लिया है और अब उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाना चाहिए।"
होल्डर
टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेने को लेकर क्या बोले होल्डर?
होल्डर अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने खुद को टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध रखा।
होल्डर ने क्रिकइंफो से इस बारे में कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ रहा हूं। मैंने कभी घरेलू मैदान पर विश्व कप नहीं खेला है। मैं वास्तव में इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।"
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है।
टीम
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 जनवरी से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद 25 जनवरी से दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, टेगनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ और जाचरी मैक्कास्की।