ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: खुर्रम शहजाद बची हुई टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दे दी है। बता दें कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज के पहले टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
NCA में रिहैब करेंगे शहजाद
पर्थ टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले शहजाद ने बाजू में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था, जिसमें उनकी बायीं पसली में फ्रैक्चर का पता चला था। PCB ने एक बयान में कहा गया, "बोर्ड अब ऑस्ट्रेलिया में एक विशेषज्ञ से सलाह लेगा और शहजाद के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद वह लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने लौटेंगे और अपना रिहैब करेंगे।"
शहजाद ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में लिया था स्मिथ का विकेट
अपने डेब्यू टेस्ट में शहजाद ने प्रभावित किया था और विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 22 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 83 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की थी। कंगारू टीम की दूसरी पारी के दौरान उन्हें 16 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 45 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
हसन अली या वसीम जूनियर को मिल सकता है मौका
शहजाद की अनुपस्थिति में दूसरे टेस्ट में हसन अली या मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिल सकता है। हसन ने अब तक 22 टेस्ट में कुल 78 विकेट लिए हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। वसीम की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं और 2 ही विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने दोनों टेस्ट कराची में खेले थे।
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है पाकिस्तानी टीम
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। पर्थ टेस्ट में जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 15वीं टेस्ट हार है। अब दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और तीसरा टेस्ट 3 जनवरी, 2024 से सिडनी में खेला जाएगा।