विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व का आखिरी लीग मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने इस विश्व कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वह अपना आखिरी लीग मैच जीत कर घर वापस लौटना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नज़रे इस मैच को जीत कर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बने रहने पर रहेंगी। दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक पांच बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो सिर्फ एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में रिकी पोंटिंग ने सबसे ज़्यादा (1,743) रन बनाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के नाम 16 मैचों में 861 और आरोन फिंच के नाम 16 मैचों में 784 रन हैं। विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम विश्व कप में 63.52 की औसत से 1,207 रन हैं। विश्व कप में डिविलियर्स ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में ग्लेन मैक्ग्रा ने सबसे ज़्यादा (71) विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क 16 मैच 46 विकेट हैं। पैट कमिंस ने 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान ताहिर के नाम है, जिन्होंने 20 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर एलन डोनाल्ड ने 25 मैचों में 38 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है और यहां मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है। टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि विकेट पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा दे सकती है और यह हम इस मैदान पर पिछले मुकाबलों में देख चुके हैं। पिच को देखते हुए मैच के लो स्कोरिंग होने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 06:00 बजे शुरु होगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर क्रिकेट मैदान के आंकड़े
मैनचेस्टर में वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (397/6) ने इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर अब तक पांच बार 300 से ज़्यादा का स्कोर बन चुका है। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल कनाडा के नाम है। कनाडा यहां 1979 में 45 रनों पर सिमट गई थी। मैनचेस्टर में सबसे ज़्यादा रन इंग्लैंड के ग्राहम गूच (10 मैच, 405 रन) ने बनाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा विकेट आर जी विल्स (15) के नाम हैं।