Page Loader
राशिद खान बने अफगानिस्तान के नए कप्तान, अज़गर अफगान को बनाया गया उप-कप्तान

राशिद खान बने अफगानिस्तान के नए कप्तान, अज़गर अफगान को बनाया गया उप-कप्तान

Jul 12, 2019
06:05 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लेग स्पिनर राशिद खान को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं बोर्ड ने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान अज़गर अफगान को तीनों ही फॉर्मेट में टीम का उप-कप्तान बनाया है। बता दें कि 2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़गर अफगान की जगह ऑलराउंडर गुलाबदीन नईब को कप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया था।

जानकारी

इससे पहले तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग थे कप्तान

विश्व कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अज़गर अफगान से कप्तानी लेकर गुलाबदीन को वनडे, राशिद खान को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन अब बोर्ड ने सभी फॉर्मेट में राशिद को कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी है।

ट्विटर पोस्ट

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

नाराजगी

गुलाबदीन नईब को कप्तान बनाने से खुश नहीं थे कई खिलाड़ी

विश्व कप से ठीक पहले गुलाबदीन नईब को कप्तान बनाने के बोर्ड के फैसले से कई खिलाड़ी खुश नहीं थे। कई खिलाड़ियों ने तो ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जग ज़ाहिर भी कर दी थी। इसके बाद टीम में फूट की खबर भी आने लगी थी। विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद को अनफिट बोलकर वापस स्वदेश भेज दिया गया। जबकि शहजाद खुद को फिट बता रहे थे। वहीं आफताब आलम पर भी अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें घर भेज दिया गया था।

जानकारी

विश्व कप में बेहद खराब रहा था अफगानिस्तान का प्रदर्शन

2019 विश्व कप में अफगानिस्तान को उसके सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। प्वाइंट टेबल में टीम सबसे नीचे पायदान पर रही थी। जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को कप्तान बनाने का फैसला लिया है।

कप्तानी

सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करेंगे राशिद खान

राशिद खान इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी करेंगे। हालांकि, उसके बाद अफगानिस्तान नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मुकाबलों के साथ होगी। इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी। सीरीज के अंत में एक टेस्ट मुकाबला भी खेला जाएगा। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। क्योंकि अफगानिस्तान अपने होम मैच भारत में ही खेलती है।

लेखक के विचार

राशिद खान की कप्तानी में निखर सकती है अफगानिस्तान टीम

विश्व कप में अफगानिस्तान ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइडीज के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अगर कप्तान गुलाबदीन नईब सही फैसले लेते तो टीम जीत भी सकती थी। ऐसे में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काबुल जवानन की कप्तानी करने वाले राशिद खान भविष्य में टीम को शिखर पर ले जा सकते हैं। राशिद दुनियाभर में टी-20 लीग खेलते हैं। साथ ही बाकी खिलाड़ियों की तुलना में वह अधिक प्रेशर संभाल सकते हैं।