विश्व कप के लिए अफ्रीकी टीम में चुने जाने के विवाद पर बोले डिविलियर्स, कहा ये
विश्व कप 2019 के दौरान एक खबर काफी तेजी के साथ फैली थी और उस खबर में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम खूब उछला था। खबरों के मुताबिक डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा से एक दिन पहले खुद को टीम में चुनने का दबाव बनाया था। हालांकि, डिविलियर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए उन सभी बातों को खारिज किया है पूरी सच्चाई बताई है।
मैंने सिर्फ कहा था कि जरूरत के समय हमेशा उपलब्ध हूं- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने अपनी स्टेटमेंट में सबसे पहले कहा कि अब विश्व कप का सफर अफ्रीका के लिए समाप्त हो चुका है तो उनके कुछ कहने से टीम का ध्यान नहीं भंग होगा। उन्होंने कहा, "IPL में मैं अच्छी फॉर्म में था। विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से दो दिन पहले मैंने फाफ से बात की थी और कहा था कि यदि उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं।"
मैंने पैसों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया- डिविलियर्स
डिविलियर्स के बारे में यह भी कहा गया था कि वह नेशनल टीम को सिर्फ इसलिए छोड़कर भागे थे क्योंकि उन्हें पैसे कमाने की पड़ी थी। इस बारे में मिस्टर 360 ने कहा, "मैंने अपनी बीवी औऱ बच्चे के साथ ज़्यादा समय बिताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। मैंने पैसों के लिए नेशनल टीम नहीं छोड़ा था क्योंकि ऐसा होता तो मैैं कई शानदार ऑफरों को ठुकराता नहीं।"
रिपोर्ट्स ने कहा था फाइनल स्क्वॉड चुने जाने से पहले टीम में आना चाहते थे डिविलियर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार डिविलियर्स ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी और हेड कोच ओटिस गिब्सन के अलावा चयनकर्ताओं से वापसी के बारे में बात की थी। विश्व कप के लिए फाइनल स्क्वॉड चुने जाने से पहले डिविलियर्स टीम मेें वापस आना चाहते थे, लेकिन अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में शामिल करने से साफ मना कर दिया था।
शानदार रहा है अफ्रीका के लिए डिविलियर्स का वनडे करियर
अफ्रीका के लिए डिविलियर्स का करियर काफी शानदार रहा है। 2005 में डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू किया था। लगभग 14 साल के अपने करियर में डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए 228 मैचों की 218 पारियों में 9,577 रन बनाए थे। डिविलियर्स ने वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए थे और उन्होंने वनडे में 53.5 की औसत से रन बनाए थे।
काफी खराब रहा था अफ्रीका के लिए विश्व कप
विश्व कप 2019 में लगातार तीन मुकाबले गंवाकर अफ्रीका ने बेहद निराशाजनक शुरुआत की थी। अफगानिस्तान के खिलाउ उन्हें टूर्नामेंट की पहली जीत मिली। कुल 9 में से अफ्रीका ने 5 मैच गंवाए और अंक तालिका में सातवेें स्थान पर रहे। विश्व कप में अफ्रीका ने अफगानिस्ता, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।