टीम मैनेजमेंट ने पहले ही बता दिया था, मैं सात नंबर पर बल्लेबाज़ी करूंगा- दिनेश कार्तिक
शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए। प्रेस कांफ्रेंस में कार्तिक ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया था कि उन्हें परिस्थिति के हिसाब से सात नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करनी है। बता दें कि कार्तिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया गया था।
15 साल बाद किया विश्व कप डेब्यू
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। लेकिन विश्व कप में डेब्यू करने के लिए उन्हें 15 साल का इंतज़ार करना पड़ा। इस बीच उन्होंने भारत के लिए 91 वनडे मैच खेले।
भारतीय टीम में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट हूं- कार्तिक
भारतीय टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "टीम में अपनी भूमिका को लेकर मैं स्पष्ट हूं। जब मैं सात नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए जाता हूं, तो मुझे तेज़ी से रन बनाने हैं, लेकिन अगर मैं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए गया, तो मुझे परिस्थिति के हिसाब से खेलना है।" आगे उन्होंने कहा, "जिस पोज़ीशन पर मैं बल्लेबाज़ी कर रहा हूं। वहां मेरी भूमिका सुनिश्चित है। बस मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।"
आने वाले मैचों में मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा- कार्तिक
विश्व कप डेब्यू को लेकर कार्तिक ने कहा, "मैं लंबे वक्त से इस अवसर का इंतेज़ार कर रहा था। क्योंकि वहां प्रेरणा भी है और खुद को साबित करने की भूख भी। हां, मैं बांग्लादेश के खिलाफ योजना के अनुसार नहीं खेल सका, लेकिन आने वाले मैचों में मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।" बता दें कि विश्व कप के अपने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक ने नौ गेंदो में सिर्फ आठ रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक का वनडे करियर
पिछले कुछ वक्त में बेस्ट फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कार्तिक ने भारत के लिए 92 वनडे मैचों में 30.63 की औसत से 1,746 रन बनाए हैं। जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं।