विश्व कप से बाहर होने के बाद सहायक कोच संजय बांगर की हो सकती है छुट्टी
2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारने के बाद भारत का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। भारत की इस हार के बाद क्रिकेट प्रशंसक टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। भारत के कोच रवि शास्त्री समेत कोचिंग स्टाफ को विश्व कप के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद 45 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक कोच संजय बांगर की छुट्टी हो सकती है।
बांगर को और बेहतर काम करना चाहिए था- BCCI
भारत के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद सहायक कोच संजय बांगर संदेह के घेरे में आ गए हैं। BCCI का मानना है कि बांगर को और बेहतर काम करना चाहिए था। हालांकि, BCCI ने गेंदबाज़ी कोच के रूप में काम कर रहे भरत अरुण की प्रशंसा की। साथ ही BCCI ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बल्लेबाज़ी इकाई इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले चार नंबर पर बल्लेबाज खोजने में विफल रहा है।
बांगर चार नंबर की समस्या का समाधान ढूंढ़ने में विफल रहे- BCCI
न्यूज एजेंसी से बातचीत में BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मिडिल ऑर्डर में लगातार बदलाव ने भारतीय टीम को सिर्फ विश्व कप में ही नहीं बल्कि पिछले दो साल में काफी नुकसान पहुंचाया है। और बांगर बतौर बल्लेबाज़ी कोच इस समस्या का समाधान ढ़ंढ़ने में विफल रहे। जो उनकी खराब कोचिंग को दर्शाता है।" आगे उन्होंने कहा, "बांगर ने तो ऑलराउंडर विजय शंकर को फिट होने से पहले ही फिट घोषित कर दिया था।"
विजय शंकर की चोट पर भी बांगर ने की थी जल्दबाज़ी
भारतीय टीम के सहायक और बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने अभ्यास में विजय शंकर के चोटिल होने के बाद प्रेस कांफ्रेस कर उन्हें फिट घोषित कर दिया था। जबकि अगले दिन शंकर उसी चोट के कारण विश्व कप से ही बाहर हो गए थे। फिलहाल भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज से उसके घर में तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली है। इससे पहले BCCI सहायक कोच संजय बांगर पर फैसला ले सकता है।