साउथ अफ्रीका को हराकर शीर्ष पर बने रहने पर रहेंगी ऑस्ट्रेलिया की नज़रे, जानें संभावित टीमें
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 जुलाई को शाम 06:00 बजे से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की नज़रे इस मैच को जीत कर अंकतालिका में शीर्ष पर बने रहने पर रहेंगी। वहीं साउथ अफ्रीका जीत के साथ घर वापस लौटना चाहेगी।
वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देख कर ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार लग रही है।
क्या आप जानते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलिया काफी आगे है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक पांच बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो सिर्फ एक मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है।
टीम न्यूज़ (ऑस्ट्रेलिया)
सेम टीम के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को उसके पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वो सेम टीम के साथ साउथ अफ्रीका का भी सामना कर सकती है।
इसका मतलब है कि लेग स्पिनर एडम ज़ेम्पा और तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
पिछले दो मैच में सात विकेट लेने वाले जेसन बेहरनडार्फ तेज़ गेंदबाज़ी विभाग को लीड कर सकते हैं। वहीं स्पिन की ज़िम्मेदारी नाथन ल्योन के कंधो पर रहेगी।
टीम न्यूज़ (साउथ अफ्रीका)
सेम टीम के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका को उसके पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सेम टीम के साथ उतर सकती है।
तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस और कगीसो रबाडा के ज़िम्मे रहेगी। साथ ही एंडीले फेहलुकवायो उन तीनों का साथ निभाते नज़र आएंगे।
वहीं विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इमरान ताहिर का यह आखिरी मैच भी हो सकता है।
प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जेसन बेहरनडार्फ।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम आमला, एडन मार्करम, फैफ डूप्लेसिस (कप्तान), वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडीले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर, ड्वेन प्रीटोरियस और कगीसो रबाडा।
DREAM XI
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक।
बल्लेबाज़- फैफ डू प्लेसिस (उप-कप्तान), वान डर डुसेन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा।
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस और ड्वेन प्रीटोरियस।
गेंदबाज़- मिचेल स्टार्क, जेसन बेहरनडार्फ और कगीसो रबाडा।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।