क्या खत्म हो गया दिनेश कार्तिक का करियर? वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को किसी भी फॉर्मेट में टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कार्तिक का करियर लगभग खत्म हो गया है। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी ऋषभ पंत को भविष्य का विकेटकीपर बताया। ऐसे में 34 वर्षीय कार्तिक का टीम में वापसी करना नामुमकिन लग रहा है।
विश्व कप में बेहद खराब रहा था कार्तिक का प्रदर्शन
2019 क्रिकेट विश्व कप में दिनेश कार्तिक को रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद कार्तिक को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें दो मैचों में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका मिला था। लेकिन कार्तिक दो मैचों में सिर्फ 14 रन ही बना सके। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 41.8 का रहा। हालांकि, यह मौके कम है, लेकिन कार्तिक इसमें अपने आप को साबित करना चाहिए था।
आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक ने बनाई थी अलग पहचान
लगभग 14 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कार्तिक कई बार टीम के अंदर और बाहर होते रहे हैं। लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने अपने खेल को बदलकर फिनिशर की पहचान बनाई थी। निदहास ट्रॉफी के फाइनल में जब आखिरी गेंद पर पांच रनों की ज़रूरत थी, तो कार्तिक ने छक्का लगाकर भारत को अद्भुत जीत दिलाई थी। इसके बाद कार्तिक की पहचान भारत के बेस्ट फिनिशर्स में होने लगी थी।
इस वजह से खत्म माना जा रहा है कार्तिक का करियर
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को भारत का मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि चयनकर्ता भविष्य की टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें 34 वर्षीय कार्तिक फिट नहीं बैठते हैं। इसके साथ ही पंत टेस्ट टीम के रेगुलर विकेटकीपर हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स 2023 विश्व कप से पहले उन्हें वनडे में भी बेस्ट बनाना चाहते हैं।
दिनेश कार्तिक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट में 25 की औसत से 1,025 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट के 94 मैचों में कार्तिक के नाम 30.21 की औसस से 1,752 रन हैं। जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 क्रिकेट के 32 मैचों में कार्तिक ने 33.25 की औसत से 399 रन बनाए हैं। टी-20 में कार्तिक का स्ट्राइक रेट 143.53 का रहा है।