टोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल को रवानगी से पहले लगाई जाएगी दूसरी वैक्सीन- IOA
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने गुरुवार को बताया है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी संभावित भारतीय एथलीटों और अधिकारियों को कोरोना की पहली वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले भारतीय दल को दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें जापान की राजधानी टोक्यो में आगामी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के अनुसार होगा- IOA
IOA के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने यह जानकारी दी है। IOA ने बयान में कहा, "IOA यह सुनिश्चित कर रहा है कि टोक्यो ओलंपिक के लिए भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी, जिनमें एथलीट, तकनीकी अधिकारी और प्रतिनिधि सदस्य शामिल हैं, सभी सावधानियों का पालन करेंगे और जापान रवाना होने से पहले उनका टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में सभी एथलीट, तकनीकी अधिकारी और प्रतिनिधि सदस्य का पहला टीकाकरण हुआ है और दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के अनुसार होगा।"
ओलंपिक के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं- IOC
बता दें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने खेलों में भाग लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं रखा है। अब तक 90 से अधिक भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। शनिवार को IOA ने कहा था कि ओलंपिक के लिए जाने वाले 131 एथलीटों को कोरोना की पहली वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा 17 एथलीट ऐसे हैं, जिन्हें दोनों वैक्सीन लग चुकी है।
IOA ने ओलंपिक समिति की सराहना की
IOA ने स्पष्ट किया है कि टोक्यो ओलंपिक में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा IOA ने टोक्यो खेलों की आयोजन समिति और IOC की भी सराहना की है। इस बारे में IOA ने कहा, "ओलंपिक खेलों को पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में आयोजन के लिए और एथलीटों के साथ-साथ जापान की जनता की बेहतरी सुनिश्चित करने का समिति ने शानदार काम किया है।"
23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं टोक्यो ओलंपिक
पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया। अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट का ऐसा दावा था कि जापान सरकार कोरोना के कारण इस साल भी ओलंपिक का आयोजन नहीं करना चाहती है। दूसरी तरफ जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और IOC चीफ थॉमस बाक आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध नजर आए हैं।