
कोरोना के बीच रद्द हो सकता है टोक्यो ओलंपिक- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया।
अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।
हालांकि, इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही है कि जापान सरकार इस साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं करना चाहती है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
इस साल ओलंपिक को टालकर 2032 में मेजबानी चाहता है जापान- सूत्र
लंदन के अखबार द टाइम्स ने दावा किया है कि जापानी सरकार इस साल टोक्यो ओलंपिक को टाल देना चाहती है और इसके बदले 2032 की मेजबानी लेना चाहती है।
हालंकि, दुनिया में कोरोना से प्रभावित होने वाले अन्य देशों की तुलना में जापान के हालात फिर भी बेहतर हैं।
इसके बावजूद हाल ही में नए मामले आने के बाद जापान ने एक बार फिर से अपनी सीमाओं को विदेशियों के लिए बंद कर दिया है।
रिपोर्ट
इस साल ओलंपिक नहीं होंगे- सूत्र
ओलंपिक को टाल देना एक बड़ा फैसला है, जिसे जापान की सरकार अंदर ही अंदर ऐसा करने की योजना कर रही है।
इंडिया टुडे के मुताबिक सूत्र ने द टाइम्स को बताया, "इस कठिन निणर्य के बारे में कोई भी सबसे पहले नहीं कहना चाहता है। लेकिन इस पर असमंजस की स्थिति अब भी बनी हुई है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि ओलंपिक खेल नहीं होने जा रहे हैं।"
बयान
ओलंपिक तय समय पर होंगे- थॉमस बाक
जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने इसी हफ्ते ये उम्मीद जताई कि ओलंपिक तय समय पर होंगे और इससे दुनिया को महामारी के बीच साहस मिलेगा।
वहीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि ओलंपिक इस साल ही होंगे।
उन्होंने गुरुवार को क्योदो न्यूज से कहा, "हम इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि हमारे पास 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के आयोजन को न कहने का कोई कारण नहीं है।"
सर्वे
80% जापानी कोरोना के बीच ओलंपिक नहीं चाहते
हाल ही में ओलंपिक के आयोजन को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें 80% जापानी लोग देश में कोरोना के बीच खेलों के महाकुम्भ की मेजबानी नहीं चाहते हैं।
ऐसे में ताजा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार किसी तरह से इन ओलंपिक खेलों को अब रद्द करने की योजना बना रही है।
वहीं जापान ऐसा रास्ता तलाश रहा है कि टोक्यो को बाद में ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार भी मिल सके।