
इंग्लैंड बनाम भारत: रविंद्र जडेजा अपने 5वें टेस्ट शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट की अपनी पहली पारी में 89 रन बनाए। वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 5वें शतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी भी की। आइए जडेजा की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही जडेजा की पारी
भारत ने मैच के पहले दिन जब 211 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब जडेजा क्रीज पर आए। उन्होंने भारतीय कप्तान गिल का अच्छा साथ निभाया और टिककर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक रहा। अच्छी लय में नजर आ रहे जडेजा 137 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
साझेदारी
जडेजा और गिल ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
जडेजा ने गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की धरती पर छठे विकेट लिए भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें कि इंग्लैंड में छठे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत और जडेजा के नाम दर्ज है। इस जोड़ी ने 2022 में एजबेस्टन में 222 रन जोड़े थे। इस सूची में दूसरी जोड़ी केएल राहुल और पंत (204 रन, 2018) की है।
रिकॉर्ड
जडेजा ने एजबेस्टन में दूसरी बार 50+ रन बनाए
जडेजा ने दूसरी बार एजबेस्टन के मैदान पर 50+ रन का स्कोर बनाया। उन्होंने इस मैदान पर 2022 में 104 रन की पारी खेली थी। वह अब महेंद्र सिंह धोनी, कोहली, पंत और विश्वनाथ के साथ इस मैदान पर दूसरे सर्वाधिक 50+ रन बनाने वाले भारतीय बने हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, गावस्कर एजबेस्टन में भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर (3) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
लेखा-जोखा
भारत का स्कोर 400 के पार
जडेजा की इस पारी की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के भोजनकाल तक 419/6 का स्कोर बनाया है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान गिल (168) और वाशिंगटन सुंदर (1) बने हुए हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 25 ओवर में 81 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम 500 रन के आंकड़े को पार करना चाहेगी।
करियर
शानदार चल रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेली था। उन्होंने अब तक 82 मुकाबले खेले हैं और इसकी 152 पारियों में 24.59 की औसत से 324 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 13 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 121 पारियों में 35.30 की औसत से 3,495 रन बनाए हैं।