Page Loader
इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में लगाया है दोहरा शतक
इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय

इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में लगाया है दोहरा शतक

लेखन Manoj Panchal
Jul 04, 2025
01:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 269 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​ इस अवसर पर, आइए इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

शुभमन गिल

गिल का इंग्लैंड के खिलाफ यह दोहरा शतक उन परिस्थितियों में आया, जब भारत का स्कोर 211/5 हो गया था। उन्होंने 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत ने पहली पारी में 587/10 का विशाल स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल (87) और रवींद्र जडेजा (89) ने भी गिल का अच्छा साथ निभाया। इस पारी के साथ गिल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट पारी में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

सुनील गावस्कर

गिल से पहले इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था। इस महान सलामी बल्लेबाज ने 1979 में ओवल में खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में 443 गेंदों पर 221 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। गावस्कर को अपनी पारी में चेतन चौहान (80) और दिलीप वेंगसरकर (52) का अच्छा साथ मिला था।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य भारतीय हैं। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2002 में द ओवल में यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 468 गेंदों पर 217 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने माइकल वॉन (195) के महत्वपूर्ण योगदान के साथ 515/10 का विशाल स्कोर बनाया था। पांचवे दिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था।