
भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट में कुलदीप को मिल सकता है मौका, गावस्कर ने जताई संभावना
क्या है खबर?
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 227 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम स्पिन विभाग में बदलाव कर सकती है।
इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया है कि मेजबान टीम को नो बॉल पर भी लगाम लगानी होगी।
जानते हैं गावस्कर ने क्या कहा है।
बयान
दूसरे टेस्ट में कुलदीप को मौका दे सकता है भारत- गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के साथ जा सकती है, जो लम्बे समय से बेंच पर बैठे हैं।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, "हो सकता है कि इस मुश्किल घड़ी में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है, जिनसे गेंदबाजी में थोड़ी विविधता मिल सकती है। क्योंकि आपके पास वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो ऑफ स्पिनर मौजूद हैं।"
बयान
सुंदर की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि सुंदर ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की दूसरी तरफ नदीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
उन्होंने कहा, "अश्विन हवा में धीमे हैं दूसरी तरफ सुंदर थोड़ा तेज है। लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन के बाद सुंदर को टीम से बाहर कर देना कठिन था। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में नाबाद 85 रन बनाकर अपने चयन को सही ठहराया था। मुझे लगता है शाहबाज नदीम थोड़ा नर्वस दिखे और उन्होंने कई नो बॉल फेंकी।"
क्या आप जानते हैं?
भारतीय गेंदबाजों ने की नो-बॉल फेंकने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 20 नो-बॉल फेंकी। 2009/10 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले टेस्ट में फेंके 20 नो-बॉल की बराबरी के साथ यह घर में भारतीय गेंदबाजों द्वारा फेंके गए सबसे अधिक नो-बॉल हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा सुंदर और नदीम का प्रदर्शन
चेन्नई की पिच पर वाशिंटन सुंदर गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर सके और कोई भी विकेट लेने में असफल रहे। हालांकि, बल्ले से उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।
सुंदर ने अपनी पहली पारी में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85* रन बनाए। वह दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके।
दूसरी तरफ नदीम ने मैच में चार विकेट (2/167 और 2/66) लिए। इस दौरान उन्होंने कई नो बॉल भी की।
बयान
सुंदर या नदीम की जगह कुलदीप को मिल सकता है मौका- गावस्कर
गावस्कर का मानना है कि दूसरे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर या फिर नदीम को टीम से बाहर किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, "हो सकता है कि कुलदीप यादव को नदीम या वॉशिंगटन सुंदर की जगह अगले टेस्ट के लिए टीम में चुना जाएगा। लेकिन भारतीय टीम को इंग्लैंड को कम स्कोर में आउट करना होगा।"
बता दें सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाना है।