कोहली की कप्तानी में लगातार पिछले चार टेस्ट हारी है भारतीय टीम, ऐसे रहे मैच
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
कोहली ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 33 में जीत, जबकि 14 में हार मिली है। इसके अलावा 12 मैच ड्रा रहे हैं। इनमें से पिछले चार मैचों में लगातार हार मिली है।
आइए कोहली की कप्तानी में मिली पिछली चार हार पर एक नजर डालते हैं।
#1
इंग्लैंड ने चेन्नई में बड़ी जीत दर्ज की
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हरा दिया।
पहली पारी में इंग्लैंड ने कप्तान रूट (218) के दोहरे शतक की मदद से 578 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 178 रन बनाकर 420 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 192 रन पर ही ढेर हो गई।
कोहली ने दोनों पारियों में 11 और 72 के स्कोर किए।
#2
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2020-21 का पहला एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
डे-नाइट में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36/9 का स्कोर ही बना सकी थी। यह भारत का न्यूनतम टीम स्कोर है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में टीम की ओर से सर्वाधिक 74 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ चार रन ही बना सके थे।
#3
क्राइस्टचर्च में सात विकेट से जीती थी न्यूजीलैंड
क्राइस्टचर्च में खेले गए दो मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया था।
न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और दोनों पारियो में 242 और 124 के स्कोर किए।
कप्तान कोहली भी किवी तेज गेंदबाजों के सामने कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में तीन, जबकि दूसरी पारी में 14 के स्कोर किए थे।
न्यूजीलैंड ने ये टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी।
#4
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हारा था भारत
वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
भारतीय टीम पहली पारी में 165 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 348 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
भारतीय कप्तान कोहली ने दो और 19 के स्कोर किए। दोनों पारियों में उन्हें तेज गेंदबाजों ने आउट किया था।