टेस्ट में इशांत शर्मा और टिम साउथी में किसका प्रदर्शन है बेहतर? जानें आंकड़े
18 जून से साउथहैम्पटन में शुरु हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। साउथहैम्पटन की परिस्थितियां और पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होंगी। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे तो वहीं टिम साउथी न्यूजीलैंड के लिए अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। टेस्ट क्रिकेट में अब तक किए प्रदर्शन के आधार पर दोनों गेंदबाजों का तुलनात्मक विवरण।
ऐसा रहा है इशांत का टेस्ट करियर
इशांत शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया था। 2007/08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी और खास तौर से रिकी पोंटिंग को जमकर परेशान किया था। एक दशक से अधिक के हो चुके टेस्ट करियर में इशांत ने 101 मैचों में 32.28 की औसत के साथ 303 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 11 बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा है साउथी का टेस्ट करियर
साउथी न्यूजीलैंड के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 32 साल के साउथी एक दशक से अधिक के समय से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। 2008 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले साउथी ने अब तक 28.31 की औसत के साथ 309 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं तो वहीं उन्होंने भी एक ही बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
अवे टेस्ट में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
इशांत ने विदेशी परिस्थितियों में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने घर से बाहर खेले 60 टेस्ट में 32.88 की औसत के साथ 199 विकेट लिए हैं। वह भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले (269), कपिल देव (215) और जहीर खान (207) से ही पीछे हैं। साउथी विदेश में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं। उन्होंने विदेश में 30 टेस्ट में 29.83 की शानदार औसत के साथ 111 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए मैच जिताउ खिलाड़ी रहे हैं साउथी
मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने की बात आती है तो साउथी अन्य गेंदबाजों से कहीं आगे दिखते हैं। उन्होंने जीते हुए मैचों में 30 टेस्ट में 21.93 की शानदार औसत से 170 विकेट लिए हैं। सर रिचर्ड हैडली (173) और ट्रेंट बोल्ट (172) के बाद यह न्यूजीलैंड के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट हैं। इशांत ने जीते हुए 47 टेस्ट में 24.67 की औसत के साथ 153 विकेट हासिल किए हैं।