न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को भी मिली जगह
दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्ड्स कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगे होने की बीच खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी अपने 20 खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है और एक पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को भी जगह दी गई है जो न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने के करीब है।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को क्यों मिला कॉन्ट्रैक्ट?
28 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन कोन्वे 2017 में दक्षिण अफ्रीका छोड़कर न्यूजीलैंड में आकर बसे थे और वह इस साल अगस्त में नेशनल टीम के लिए खेलने के योग्य हो जाएंगे। कोन्वे ने 103 फर्स्ट-क्लास मैचों में 47 की औसत के साथ 6,674 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 327* का है। लिस्ट-ए में 45 की औसत के साथ 3,104 और टी-20 में 40 की औसत के साथ 2,221 रन बना चुके हैं।
जेमिसन और पटेल को भी मिला पहला कॉन्ट्रैक्ट
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में डेब्यू करने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज़ में प्रभावित किया था। उसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहली बार न्यूजीलैंड का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। इसके अलावा पिछले 18 महीनों से टेस्ट टीम के करीब रहने वाले स्पिनर एजाज पटेल को भी पहली बार कॉन्ट्रैैक्ट दिया गया है। एजाज को खास तौर से घर से बाहर इस्तेमाल किया गया है।
तीन खिलाड़ी हुए लिस्ट से बाहर
ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और जीत रावल के साथ स्पिनर टॉड एस्टल पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इन्हें बाहर कर दिया गया है। एस्टल ने जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 27 साल के विल यंग को लगातार दूसरे साल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। गौरतलब है कि यंग अब तक न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं।
2020-21 सीजन के लिए न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकल्स, जेम्स नीशाम, अजाज पटेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन और विल यंग।