इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं टिम साउथी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 जून को लॉर्ड्स में होने मुकाबले से होनी है। वहीं दूसरा टेस्ट 10 जून से बर्मिंघम में खेला जाना है। पहले टेस्ट में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में अनुभवी टिम साउथी के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। साउथी टेस्ट सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
साउथी का टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
साउथी ने अब तक 77 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 28.70 की औसत से 302 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7/64 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 11 फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ साउथी ने 32.76 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।
विकेटों के मामले में इन दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं साउथी
साउथी, टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटों के मामले में मोर्ने मोर्कल (309), ब्रेट ली (310), जहीर खान (311) और मिशेल जॉनसन (313) को पीछे छोड़ सकते हैं। . वह पांच विकेट ओर लेते ही क्रिस केर्न्स के बाद इंग्लैंड में 25 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन सकते हैं।
इंग्लैंड में ऐसा रहा है साउथी का प्रदर्शन
साउथी ने इंग्लैंड में सिर्फ पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.30 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक फाइव हॉल विकेट भी लिया है। विशेष रूप से, इंग्लैंड केवल दूसरा देश है जहां साउथी ने 20 से अधिक विकेट लिए हैं। बता दें उन्होंने घर से बाहर सबसे ज्यादा 28 विकेट ऑस्ट्रेलिया में हासिल किए हैं। वहीं साउथी ने विदेशों में अब तक 31.74 की औसत से 113 विकेट लिए हैं।
साउथी हासिल कर लेंगे ये व्यक्तिगत उपलब्धि
साउथी ने अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट श्रीलंका (53) के खिलाफ लिए हैं। वह आगामी सीरीज में चार विकेट और लेते ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट ले लेंगे।