न्यूजीलैंड के शीर्ष रैंकिंग टी-20 गेंदबाज हैं टिम साउथी, जानिए आंकड़ों में करियर
बीते गुरुवार में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 मैच में 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। जहां बल्लेबाजी में फिन एलन ने शानदार प्रदर्शन किया दूसरी तरफ गेंदबाजी में टिम साउथी और टॉड एस्टल ने कमाल किया। नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे साउथी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। साउथी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालते हैं।
तीसरे टी-20 में साउथी ने झटके तीन विकेट
बारिश के खलल के कारण तीसरा टी-20 मैच 10 ओवरों का खेला गया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने फिन एलन की 29 गेंदों में 71 रनों की पारी की बदौलत 141/4 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को साउथी ने अपने पहले ओवर में दो लगातार झटके दिए। साउथी ने अपना तीसरा विकेट पारी के नौवें ओवर में लिया। बांग्लादेश की पारी 76 रनों पर सिमट गई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में साउथी का प्रदर्शन
साउथी ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में छह विकेट लिए। टी-20 सीरीज में उन्होंने क्रमशः 1/34, 2/21 और 3/15 के आंकड़े दर्ज किए। बांग्लादेश के खिलाफ छह मैचों में साउथी ने 11.58 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका 6.95 का इकॉनमी रेट रहा है। उनका बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
टी-20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी ने 83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.17 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। वह टी-20 प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउथी सिर्फ एक विकेट और लेकर 100 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे। वह श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा (107) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शाहिद अफरीदी (98) को पीछे छोड़ा था।
न्यूजीलैंड के शीर्ष रैंकिंग टी-20 गेंदबाज हैं साउथी
साउथी ICC द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में इस समय सातवें स्थान पर हैं। वह 657 रेटिंग अंको के साथ न्यूजीलैंड के सर्वोच्च रैंक वाले गेंदबाज हैं।