Page Loader
30 जनवरी: जब कर्टली एंब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक रन देकर लिए सात विकेट

30 जनवरी: जब कर्टली एंब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक रन देकर लिए सात विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Jan 30, 2020
05:37 pm

क्या है खबर?

1992/93 में वेस्टइंडीज की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। सीरीज़ के पहले चार टेस्ट में से दो ड्रॉ रहे थे और 1-1 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। पांचवां और सीरीज़ का निर्णायक टेस्ट पर्थ में खेला जाना था। पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। आज ही के दिन इस पिच पर कर्टली एंब्रोस ने 32 गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट उड़ा दिए।

शानदार स्पेल

एक ही झटके में सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

कर्टली एंब्रोस का पहला स्पेल असरदार नहीं रहा था और ऑस्ट्रेलिया दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना चुकी थी। इसके बाद एंब्रोस कहर बनकर कंगारू बल्लेबाजों पर टूटे और उन्होंने 32 गेंदों में केवल एक रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 119 पर सिमट गई। कुल 18 ओवरों में एंब्रोज़ ने सात मेडन फेंकते हुए केवल 25 रन खर्च किए और सात विकेट अपने नाम किए।

पहली पारी

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने हासिल की अच्छी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया को 119 के स्कोर पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पारी 322 पर समाप्त हुई और उन्होंने पहली पारी में 203 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। कैरेबियन टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज फिल सिमंस ने 80 रनों की पारी खेली। कीथ आर्थटन ने भी 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मर्व ह्यूज्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए।

दूसरी पारी

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बरसे बिशप

पहली पारी में 203 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी भी काफी निराशाजनक रही। इस बार एंब्रोस की बजाय इयान बिशप ने अपनी गेंदों पर कंगारू बल्लेबाजों को नचाने का काम किया। बिशप ने 16 ओवरों में चार मेडन डालते हुए 40 रन खर्च किए और छह विकेट अपने नाम किए और ऑस्ट्रेलिया को 178 के स्कोर पर समेटा। वेस्टइंडीज ने पारी और 25 रनों से मुकाबला और सीरीज़ अपने नाम किया।

प्रदर्शन

एंब्रोज़ ने लिए थे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में कर्टली एंब्रोस ने सबसे ज़्यादा 33 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सीरीज़ में दो बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। एंब्रोज़ ने चौथे टेस्ट में 10 और पांचवें टेस्ट में नौ विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मर्व ह्यूज्स ने सबसे ज़्यादा 20 विकेट लिए थे।