Page Loader
एडम गिलक्रिस्ट को इस भारतीय गेंदबाज से लगता था डर, खुद किया खुलासा

एडम गिलक्रिस्ट को इस भारतीय गेंदबाज से लगता था डर, खुद किया खुलासा

लेखन Neeraj Pandey
Nov 14, 2019
04:50 pm

क्या है खबर?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट के सबसे महान ओपनर्स में से एक माना जाता है। भले ही अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके गिलक्रिस्ट ने अपना नाम बना लिया है, लेकिन उन्हें कई टॉप गेंदबाजों के सामने दिक्कत होती थी। इसी कड़ी में उन्होंने खुलासा किया है कि किस भारतीय गेंदबाज के सामने खेलना उन्हें कठिन लगता था।

हरभजन सिंह

गिलक्रिस्ट ने हरभजन को बताया सबसे कठिन भारतीय गेंदबाज

अपने करियर में किस भारतीय गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल रहा के सवाल पर गिलक्रिस्ट ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम लिया जिन्होंने 2001 में उन्हें खूब परेशान किया था। गिलक्रिस्ट ने कहा, "हरभजन ने हमें हिलाकर रख दिया। वह मेरे पूरे करियर के दौरान मेरे लिए परेशानी बने रहे। मुझे हरभजन और मुरलीधरन के सामने बल्लेबाजी करना सबसे ज़्यादा कठिन लगा।"

बयान

मैं वास्तविकता पर वापस आया- गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने कहा, "99 पर हमारे पांच विकेट गिर गए थे, मैं बल्लेबाजी करने गया और 80 गेंद पर शतक लगाया। हमने तीन दिन में मुकाबला जीत लिया। मैं सोच रहा था कि यह कितना आसान है और मैं कितना गलत था।"

टैक्टिस

2001 सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टैक्टिस में किया बदलाव- गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि हरभजन द्वारा ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह परेशान किए जाने के बाद कंगारू टीम ने टेस्ट में अपनी टैक्टिस में बदलाव किया और उन्हें समझ आया कि हर परिस्थति में आक्रमण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "हमें यह समझ आ गया था कि इगो को खत्म करके डिफेंसिव होना पड़ेगा और यह लगभग पूरे ग्रुप की ही सोच थी।"

रिकॉर्ड्स

गिलक्रिस्ट के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स

श्रीलंका के खिलाफ वह सबसे ज़्यादा सात शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले गिलक्रिस्ट इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। 57 गेंदों में शतक बनाकर वह टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वह एक विश्व कप (2003 में 21) में एक विकेटकीपर के रूप में सबसे ज़्यादा शिकार कर चुके हैं।