न्यूजीलैंड बनाम भारत: चौथे टी-20 की संभावित टीमें और पिच रिपोर्ट समेत पूरी जानकारी
न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी-20 शुक्रवार, 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे जीत मिली है। ऐसे में न्यूजीलैंड शुक्रवार को इस मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। वहीं, भारत की नज़रें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लगातार चार टी-20 जीतने पर रहेंगी। पढ़ें मैच प्रीव्यू।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें अब तक 14 मैचों में आमने-सामने आई हैं, जिसमें आठ मैच न्यूजीलैंड ने और छह मैच भारत ने जीते हैं।
सेम टीम के साथ उतर सकती है विराट सेना
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में विराट कोहली ने अब तक प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। वैसे, भी कोहली टीम में निरंतर बदलाव करने पर विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे में चौथे टी-20 में भी विराट सेना सेम टीम के साथ उतर सकती है। केएल राहुल अगर चौथे टी-20 में अर्धशतक लगाते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे। ऐसे में सभी की नज़रें राहुल पर रहेंगी।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है कीवी टीम
भले ही न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम में ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में चौथे टी-20 में केन विलियमसन बिना किसी बदलाव के भारत का सामना कर सकते हैं। चौथे टी-20 31 रन बनाकर विलियमसन टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। ऐसे में सभी की नज़रें विलियमसन पर ही रहेंगी। कॉलिन डी ग्रैंडहोम की फॉर्म विलियमसन के लिए चिंता का विषय हो सकती है।
जानिए पिच रिपोर्ट
वेस्टपैक स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यह मैदान कब्रिस्तान माना जाता है, क्योंकि ऑकलैंड की तरह यहां की बाउंड्री भी काफी छोटी हैं। एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है।
वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम के आंकड़े
टीम बैटिंग फर्स्ट- पांच जीत टीम बॉलिंग फर्स्ट- छह जीत सर्वाधिक टीम टोटल- न्यूजीलैंड (219/6) न्यूनतम टीम टोटल- पाकिस्तान (101) सबसे ज्यादा रन- मार्टिन गप्टिल (328) सबसे ज्यादा विकेट- टिम साउथी (13) एक पारी में सर्वाधिक स्कोर- टिम सीफर्ट (84) सबसे ज्यादा मैच- रॉस टेलर (10)
न्यूजीलैंड और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंट्नर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, स्कॉट कुग्गेलैन और हैमिश बेनेट। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकर और मोहम्मद शमी।
New Zealand vs India, Fourth T20: Dream XI and TV Info
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केन विलियमसन (उप-कप्तान), रॉस टेलर और कॉलिन मुनरो। विकेटकीपर: केएल राहुल। ऑलराउंडर: मिचेल सैंट्नर और शिवम दुबे। गेंदबाज़: हैमिश बेनेट, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी-20 मैच आप शुक्रवार, दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।