
#BirthdaySpecial: ब्रेट ली के करियर के पांच बेहतरीन लम्हें, देखें वीडियो
क्या है खबर?
क्रिकेट में जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने इस खेल में अपना दबदबा दिखाया है।
माडर्न डे क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को क्रिकेट खेलने वाले सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है।
जैसा कि आज ली अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, हम एक नजर डाल रहे हैं उनके करियर के टॉप-5 बेस्ट मोमेंट्स पर।
#1
डेब्यू मैच में ही किया कमाल
दिसंबर 1999 में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही ली ने अपनी प्रतिभा का उदाहरण देते हुए अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही एक विकेट हासिल कर लिया था।
ओपनिंग इनिंग में ही पांच विकेट हासिल करने के बाद ली डेब्यू मैच की पहली पारी में ही पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे कंगारू गेंदबाज बने थे।
यह कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन महान डेनिस लिली थे।
#2
दक्षिण अफ्रीका को झकझोर कर रखने वाला स्पेल
पारी में पांच विकेट लेना ली की आदत में शुमार था और अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने इस कारनामे को रेगुलर बेसिस पर दोहराया था।
2006 में मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले के दौरान ली ने मात्र 22 रन देकर पांच विकेट झटक लिए और 245 रनों के स्कोर का पीछा कर रही अफ्रीकी टीम को 186 पर समेट दिया।
यह वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी भी थी।
#3
ली ने लगाया इतिहास का सबसे लंबा छक्का
भले ही ली आमतौर पर अपनी गेंदबाजी के कारण चर्चा का केंद्र बनते थे, लेकिन कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
2005 में ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का संभवतः सबसे लंबा छक्का लगाया जब गेंद मे 130 मीटर से भी ज़्यादा की दूरी तय की।
भले ही डिबेट आज भी चल रही हो, लेकिन ICC ने कुछ महीनों बाद ही उनके ग्रेफाइट लगे बल्ले को बैन कर दिया था।
#4
खतरनाक बाउंसर से लगभग टूडर का करियर खत्म करना
बेहद तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले ली काफी खतरनाक गेंदबाजी करते थे और उनकी बाउंसर से बचना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी कठिन होता था।
2002-03 एशेज के दौरान इंग्लैंड के अलेक्स टूडर ने भी ली के खतरनाक बाउंसर की मार झेली जब काफी तेजी के साथ एक बाउंसर उनके हेलमेट से होती हुई उनके आंख के पास लगी।
उस चोट के बाद से टूडर कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेल सके।
#5
सबसे बड़े स्टेज पर हासिल की गई हैट्रिक
ली जैसा गेंदबाज यदि क्रिकेट में हैट्रिक हासिल नहीं कर पाता तो यह सही नहीं लगता।
उन्होंने हैट्रिक हासिल की और वह भी क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेज विश्व कप में।
2003 विश्व कप के सुपर-6 मुकाबले में उन्होंने केन्या पर अपना कहर बरपाया और तीन रन के स्कोर पर ही उनके तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मुकाबला जीता लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।