भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, नारेन-पोलार्ड को मिली जगह
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहले दो मैचों के लिए टीम में कीरन पोलार्ड और सुनील नारेन की वापसी हुई है। वहीं आंद्रे रसेल को भी मौका मिला है। क्रिस गेल इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी-20 मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा।
अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है यह टीम- रॉबर्ट हेन्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चयन पैनल के अंतरिम अध्यक्ष रॉबर्ट हेन्स ने कहा, "यह टीम अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। हम सिर्फ अभी के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में भी सोच रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने खिताब का बचाव करने के लिए बेहतरीन टीम बनाए। और 2020 टी-20 विश्व कप के लिए टीम चुनना आसान रहे।"
सुनील नारेन और कीरन पोलार्ड ने दुनिया भर में टी-20 लीगों में शानदार प्रदर्शन किया- हेन्स
हेन्स ने आगे कहा, "हमने महसूस किया कि सुनील नारेन और कीरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने दुनिया भर में टी-20 लीगों में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके फिट होने पर उन्हें फिर से वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का मौका देना चाहिए।"
दो साल बाद नारेन की हुई टीम में वापसी
सुनील नारेन ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 मैच सितंबर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं वनडे में वह लाल जर्सी में 2016 में दिखे थे। विंडीज के लिए 48 टी-20 मैचों में 50 विकेट लेने वाले नारेन लंबे वक्त से टीम में वापसी की कोशिशें कर रहे थे। भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी मौका मिला है। लेकिन रसेल को मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
एंथोनी ब्रंबल पहली बार हुआ चयन, तो पोलार्ड की भी हुई वापसी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में कीरन पोलार्ड की भी वापसी हुई है। पोलार्ड को 2019 विश्व कप में टीम में जगह नहीं मिली थी। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ एंथोनी ब्रंबल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। ब्रंबल ने घरेलू क्रिकेट में 12 टी-20 मैच और 46 लिस्ट ए मैच खेले हैं। गेल की गैर-मौजूदगी में बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल को पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना है।
पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज टीम- जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नारेन, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, आंद्रे रसेल और खैरी पियरे।