
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले- ये टीमें जीत सकती हैं 2020 टी-20 विश्व कप
क्या है खबर?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम जीत सकती है।
2020 टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है।
सभी टीमों ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
हालांकि, वॉन ने इन दोनों टीमों को फेवरिट चुना है।
जानकारी
टी-20 विश्व कप की अहम जानकारी
वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व को इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम जीत सकती है।
ऑस्ट्रेलिया अब तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत सकी है तो वहीं इंग्लैंड ने 2009 में इस खिताब को अपने नाम किया था।
अगले साल टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
हाल ही में 2019 ICC टी-20 विश्व कप क्वालीफायर्स से छह टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
ट्विटर पोस्ट
वॉन ने इन दो टीमों को चुना
Early T20 World Cup prediction ... England or Australia will be winning it ... #JustSaying @WilliamHill
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 10, 2019
टी-20 सीरीज़
युवा इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-2 से टी-20 सीरीज़ हराई
इंग्लैंड की युवा टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को उनके ही घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ 3-2 से हराई है।
भले ही टीम से कई स्टार खिलाड़ी बाहर थे, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
इंग्लैंड एक समय सीरीज़ में 2-1 से पीछे था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की।
उन्होंने चौथे टी-20 में कई रिकॉर्ड्स बनाए तो वहीं पांचवां टी-20 सुपरक ओवर में अपने नाम किया।
इंग्लैंड
क्यों इंग्लैंड जीत सकती है टी-20 विश्व कप?
इंग्लैंड के पास एक मजबूत टीम है जो किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है।
उनके पास कई बेहतरीन टी-20 स्टार्स हैं और कप्तान मोर्गन को पता है कि कैसे अपनी टीम जीत दिलानी है।
2019 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड के ज़्यादातर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए खेलेंगे।
क्रिस जॉर्डन ने भी दिखाया है कि अनुभव के साथ वह अपनी टीम के लिए क्या कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
क्यों ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है विश्व कप?
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टी-20 सीरीज़ जीती है।
2019 में ऑस्ट्रेलिया टी-20 में अजेय रही है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से कंगारू टीम काफी मजबूत हुई है।
कप्तान आरोन फिंच खुद काफी रन बना रहे हैं तो वहीं टीम की गेंदबाजी में काफी गहराई है।
टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही होना है तो मेज़बान टीम होम कंडीशन का पूरा फायदा लेना चाहेगी।