
क्विंटन डिकॉक विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शिकार करने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ डिकॉक ने विकेट के पीछे से 4 कैच लपके।
इसके साथ ही डिकॉक विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शिकार करने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बन गए हैं। वह मौजूदा विश्व कप में 18 शिकार कर चुके हैं।
प्रदर्शन
अन्य विकेटकीपर के आंकड़े
विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक शिकार करने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर्स की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर डेविड रिचर्डसन हैं, जिन्होंने 1992 विश्व कप में 15 शिकार किए थे।
सूची में तीसरे नंबर पर मार्क बाउचर हैं। बाउचर ने 1999 और 2003 विश्व कप में विकेट के पीछे 11-11 शिकार किए थे।
इसके अलावा फेहरिस्त में चौथे पर भी डिकॉक ही है, जिन्होंने 2015 विश्व कप में विकेट के पीछे 10 सफलताएं प्राप्त की थीं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में डिकॉक का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में अब तक डिकॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 100 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 109 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 20 रन और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में 4 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 174, पाकिस्तान के खिलाफ 24, न्यूजीलैंड खिलाफ 114 और भारत के खिलाफ 5 रन निकले थे।