वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉनवे (152*) और रचिन रविंद्र (123*) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम की ओर से जो रूट (77) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कीवी टीम ने 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से कॉनवे ने सर्वाधिक रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम कर्रन ने एकमात्र विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उसे विल यंग (0) के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज कॉनवे और रविंद्र ने मोर्चा संभालते हुए लक्ष्य का बौना साबित कर दिया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 211 गेंदों में 273* रन की मैराथन साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड को काफी समय पहले मैच से बाहर कर दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉनवे और रविंद्र के बीच हुई अहम साझेदारी वनडे विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड जेर्मो और हैरिस (168 रन, 1996) के नाम दर्ज था।
कॉनवे ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक
इंग्लैंड टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे ने इस विश्व कप का पहला शतक जमाया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा, जिसे उन्होंने महज 83 गेंदों में पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह इस प्रारूप में उनका दूसरा शतक है। उन्होंने पारी में 125.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में शानदार 152* रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
रविंद्र ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
23 साल के युवा खिलाड़ी रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर दिया। यह इस प्रारूप में रविंद्र द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पूर्व उनका उच्चतम स्कोर 61 रन का था। उन्होंने पारी में 128.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 123* रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के भी जमाए।
रविंद्र ने नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
रविंद्र वनडे विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड टीम की ओर से सबसे कम उम्र (23 साल 321 दिन) में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक (82 गेंद) जड़ने वाले कीवी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रूट ने जमाया 37वां वनडे अर्धशतक
रूट ने इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जमाते हुए अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने पारी में 89.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। वह 163 मैचों की 152 पारियों में अब तक 49.02 की औसत और 86.74 की स्ट्राइक रेट 6,323 रन बना चुके हैं।
रूट के न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 वनडे रन पूरे
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज रूट का वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गुरुवार को उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने 1,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 26 वनडे मैचों में 47.53 की औसत और 88.88 की स्ट्राइक रेट से 1,048 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ उन्होंने 106* के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।
रूट ने हासिल की खास उपलब्धि
रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व कप मैचों में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी ग्रीन हिक (7-7) की बराबरी हासिल की। ग्राहम गूच (9) पहले नंबर पर हैं।